खेल प्रभाग एवं मेडिकल प्रभाग के बाद अब अगली खबर सुरक्षा सेवा प्रभाग से जुडी है जी हां संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा विशेष राजस्थान के पुलिस पेर्सोंनेल्स के लिए स्व सशक्तिकरण विषय पर वेबिनर आयोजित हुआ जिसे जयपुर के वैशालीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चन्द्रकला ने संबोधित किया। सभी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जिए जा रहे है, चाहे उसकी कीमत तनाव भरी जिन्दगी के रूप में चुकानी पडै, तनाव प्रबंधन से जुडी ऐसी गहन बातों पर इसी कड़ी में आगे कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके ईवी स्वामीनाथन ने अपने विचार व्यक्त किए।