ब्रह्माकुमारीज के आईटी प्रभाग द्वारा अवेकनिंग टू द कॉल ऑफ टाइम विषय पर चल रहे 3 दिवसीय ई सम्मेलन के समापन सत्र में आईटी विंग के मुख्यालय संयोजक बीके यशवंत ने सभी को शुभकामनाएं दी और स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद और योग को जीवन में शामिल करने की अपील की वहीं अवेकनिंग टू अ योगी लाइफ स्टाइल विषय पर सेन फ्रांसिस्को से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डेनिस, डिक्लटरिंग द माइंड यानि मन को हतोत्साहित करें विषय पर बीके बाला किशोर ने प्रकाश डाला बीके सदस्यों के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े विद्वानों ने भी अपने विचार रखे
इस ई कॉन्फ्रेंस के समापन से पूर्व के सत्र में प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके मधु, ने अपनी शुभेच्छा जाहिर की और साउथ अमेरिका के कॉर्डिनेटर बीके केन ने अवेकनिंग टू न्यू वे ऑफ वर्किंग, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा ने आंतरिक शक्तियों को प्रयोग में लाएं विषय पर लोगों को सुंदर जानकारी दी।