Abu Road, Rajasthan

संकल्पों की शक्ति जी हाँ, व्यक्ति का जीवन उत्कृष्ट, आदर्शमय या निकृष्ट होगा, यह उसकी इच्छा, संकल्प अथवा विचार से ही निर्धारित होता है इसी से जुडी है हमारी खबर, संस्थान के पॉवर ऑफ सकाश प्रोजेक्ट की चौथी सालगिरह पर आयोजित ऑनलाइन इवेंट से है संकल्प शक्ति द्वारा विश्व परिवर्तन विषय पर हुए इस इवेंट में देश और विदेश से संस्थान के कई वरिष्ठ सदस्यों ने संकल्प शक्ति का महत्व स्पष्ठ करते हुए प्रोजेक्ट के सफलता के लिए शुभकामनाए दी। वर्तमान समय में विश्व व्यापी उभरती समस्या जैसे की महामारी, आत्माओं की शारीरिक व्याधियां, मनुष्य के जीवन में श्रेष्ठ संस्कारों का पतन, मानव जीवन की लक्ष्यविहीनता, समाज में मूल्यों की कमी को जड़ से खत्म करने के उद्देश से 4 वर्ष पहले आरम्भ हुए ‘पॉवर ऑफ सकाश’ इस प्रोजेक्ट का के अंतर्गत प्रोग्राम मैनेजमेंट टीम निरन्तर नवीनता के साथ रचनात्मक प्रोग्राम का निर्माण करती रहती है इस प्रोजेक्ट से जुड़े लाखों लोगों ने स्वसशाक्तिकरण और नैतिक मूल्यों की धारणा से अपने जीवन को सवारा है। इस ऑनलाइन इवेंट का शुभारम्भ बीके युगरतन द्वारा स्वागत गीत से हुआ था तो वही आगे बैंगलोर से बीके शशिकला ने जलतरंग वाद्य बजाकर, मुख्यालय से बीके सतीश ने कविता के माध्यम से, अहमदाबाद से बीके दामिनी, मुंबई से हेमंत आचार्य और जयपुर से बीके रोहित द्वारा मधुर संगीत प्रस्तुति से इस प्रोजेक्ट के सफलता की शुभ कामनाए दी गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *