जून मास ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के लिए खास योग तपस्या द्वारा स्वय परिवर्तन का मास है क्योंकि 24 जून को संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती ने अपने पुराने शरीर का त्याग कर कर्मातीत अवस्था को प्राप्त किया था ऐसे में उनके जीवन से हर कोई प्रेरणा ले सके इस लक्ष्य को लेकर सभी स्व परिवर्तन का तीव्र पुरूषार्थ करते हैं जिसके चलते हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में कुमारियों के लिए विशेष एंजल लाइफ रिट्रीट का 3 दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें शांति सरोवर की निदेशिका बीके कुलदीप, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, कुवैत की कॉर्डिनेटर बीके अरूणा ने संस्कार परिवर्तन और संस्कार मिलन, बाबा मेरा सच्चा साथी जैसे अनेक विषयों पर सुंदर प्रेरणा दी।