हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर द्वारा कीपिंग योर कूल वेन इमोशंस रन हॉट विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नई दिल्ली से राजयोग शिक्षिका बीके शिल्पा ने बताया कि जब हमारी भावनाएं बेकाबू हो जाती हैं व मन में नकारात्मकता आने लगती है तो ऐसे में हमें सकारात्मकता के जरिए उसपर काबू पाया जा सकता है।