आज लोग कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं इसीलिए आज स्वयं से संतुष्ट नहीं हो पाते, और तो और हमारे अंदर जो लगातार मुल्यों की कमी हो रही है वो सबसे बड़े दुख अशांति का कारण है। यही बात रायपुर के शांतिसरोवर में मुख्य आयकर आयुक्त के सी घुमारिया ने भी कही।
शांतिसरोवर में वाह जिंदगी वाह के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते आयकर आयुक्त के सी घुमारिया ने एक अच्छा व्यक्ति बनने पर भी बल दिया।
मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके ई.वी स्वामीनाथन ने सुंदर ढंग से खुश रहने की युक्ति बताई।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर रायपुर की क्षेत्रीय संचालिका बीके कमला समेत अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे व अन्य उपस्थित लोगों ने खुशमय जीवन बनाने की कला सिखी।