गुरूग्राम के ओआरसी में तीन दिवसीय रिट्रीट का आयोजन किया गया, इसमें युवाओं को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने व राजयोग मेडीटेशन के द्वारा मन और बुद्धि को शक्तिशाली बनाने के लिये स्वाराज्य अधिकारी विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें ओआरसी की सह निदेशिका बीके गीता और सिरी फोर्ट सेवाकेंद्र की बीके रमा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजया एवं बीके अनसुईया ने भी अपने विचार व्यक्त किये व परमात्म पिता की याद से अपनी स्थिति को श्रेष्ठ बनाने की बात कही, ग्रहस्थ व्यवहार में रहते हुये ईश्वरीय धारणाओं को जीवन में लाने के लिण् आयोजित की गई इस रीट्रीट का लाभ बहुत लोगों ने लिया।