Mount Abu, Rajasthan

माउण्ट आबू जहां संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की स्मृति में आयोजित की गई 5वीं अन्तर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन में देश-विदेश से आए धावकों ने आबू की हरी भरी वादयिं की बीच 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर मैराथन को यादगार बना दिया।
विश्व बंधुत्व का संदेश देने के लिए पिछले कई वर्षों से मुख्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, इस बार 5वीं अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का हिस्सा बने इथोपिया के ऐरेडा बेराहू ने 1 घंटा 19 मिनट 48 सेकेण्ड.. पूरे कर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं अबदा रहमान असरार, मोहम्मद सादिक हिसगागू, अर्पिता सैनी, अलेमू आदि सालेम तथा अन्य कई धावकों ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आपको बात दें आबूरोड के शांतिवन स्थित मनमोहिनीवन काम्प्लेक्स से प्रारम्भ हुई ये मैराथन माउण्ट आबू के ओम् शान्ति भवन में समाप्त हुई, जहां सभागार में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजित आयोजित कार्यक्रम में केरिपुबल आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक पुलिस महानिरीक्षक के.एस. भंडारी, पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर, संस्था के खेल प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके शशि, थल सेना माउण्ट आबू के कर्नल बी.सी. सती, जयपुर मैराथन इवेन्ट मैनेजर मुकेश मिज्ञा तथा अन्य कई विशिष्ट महमानों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की एवं विजेताओं को सम्मानित किया। नगरपालिका, पुलिस, आर्मी, सी.आर.पी.एफ, यातायात पुलिस, लायंस क्लब, होटल एसोसिएशन, वन विभाग, टेक्सी यूनियन एवं विभिन्न राजनीतिक व व्यवसायिक संगठनों की देखरेख में 21 कि.ली. की दौड़ के विजेताओं को 51, 41 व 31 हज़ार की रुपये की राशि अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *