गुरुग्राम जहां संस्थान के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में 3 दिवसीय दौरे पर अर्जन्टीना की वाइस प्रेज़िडेन्ट गैब्रिएला माइकेटी पहुंची। ये पहली बार था जब विदेश से कोई इतने बडे़ स्तर की महिला ओआरसी में विज़िट पर आई हो इस अवसर पर ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने उनके आगमन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए राजयोग और ध्यान का महत्व समझाया।
इस दौरान बीके मोईरा ने भी वी.पी गैब्रिएला के लिए ओआरसी में किए गए इन्तेज़ामात के लिए वहां के निवासियों का धन्यवाद किया और गैब्रिएला माइकेटी के बारे में बताया। वहीं गैब्रिएला ने कहा कि राजनीति मेरे लिए लोगों की सेवा करना है और ये सेवा भगवान के साथ के बिना अधूरी है, इसलिए राजनीति को सार्थक बनाने के लिए हमें आध्यात्मिकता का अभ्यास करने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व दिल्ली में आयोजित किए गए अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए आए हुए प्रतिभागियों के लिए ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में वेलकम एवं रिसेप्शन सेशन रखा गया था, जिसमें बीके आशा समेत संस्था अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती, बीके चार्ली, बीके केन, बीके मोईरा समेत अन्य कई विदेशी बीके मेम्बर्स ने अपने शब्दों द्वारा सभी का स्वागत किया।
ज्ञात हो स्प्रिचुअल रिस्पोन्स टू क्रिटिकल टाइम्स पर दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें अर्जन्टीना की वाइस प्रेज़िडेन्ट गैब्रिएला माइकेटी समेत आई.एन.एस.ए.एफ एण्ड मेडिकल कंसल्टेंट के अध्यक्ष डॉ. अमीर फरीद, कौंसुलेट जनरल ऑफ़ रोमानिया विजय मेहता समेत अन्य कई ख्यातनाम हस्तियों ने भाग लिया था, इस सम्मेलन के पश्चात् ओआरसी में इस सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव सुनाए।