गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में तीन दिवसीय मेडिटेशन फॉर इनर स्टेअबिलिटी रिट्रीट का आयोजन किया गया, जिसमें गाज़ियाबाद के वसुंधरा से 250 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मेडिटेशन सत्र समेत इनर स्टेबिलिटी, सिंपल लिविंग हाई थिंकिंग और पावर ऑफ थॉट विषय पर सत्र आयोजित किए गए, जिसका सभी ने भरपूर लाभ लिया। इस रिट्रीट में बड़ी संख्या में बच्चों की भी सहभागिता रही।