वित्तीय प्रबंधन अपनेआप में ही योजना, आयोजन, निर्देशन और नियंत्रण को संदर्भित करता है मगर बाहरी तौर पर यह सब तब मुमकिन है जब अन्दर से हमारा मन शांत हो जिसका एक मात्र आधार है मेडिटेशन गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेण्टर में विशेष फाइनेंस प्रोफेशनल्स के लिए साइलेंट माइंड, कंटेंदेद हार्ट विषय के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका करीबन 70 से अधिक फाइनेंस प्रोफेशनल्स ने लाभ लिया इस अवसर पर ओम शांति रिट्रीट सेण्टर की निदेशिका बीके आशा ने संस्थान का संक्षिप्त में परिचय देते हुए मेडिटेशन का महत्त्व समझाया तो वहीं बीके उर्मिल ने लीडिंग फ्रॉम विदीन विषय के तहत सभा को संबोधित किया इस वर्कशॉप में जर्नी टू सेल्फ अवेकनिंग, रिलाशंशिप विद गॉड, पीसमेकर जैसे कई विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया वही प्रतिभागियों ने अपने अनुभव सभी के साथ सांझा किये