गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा ‘आई.सी.एल.एस‘ के प्रशिक्षार्थी अधिकारियों के लिए कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त आयोजन में एक दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसका विषय रहा मेकिंग लाइफ अ प्लेज़र। इस अवसर पर ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने अपने अनुभवी वक्तव्य में कहा कि खुशहाल जीवन जीने का सबसे आसान तरीका है- दान। वहीं राजयोग शिक्षिका बीके विधात्री ने भी प्रतिभागियों से साइलेन्स की शक्ति का अनुभव करने की बात कही।