गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में मन की बात विषय पर एक दिवसीय पारिवारिक रिट्रीट आयोजित की गई, जिसका विषय रहा ब्रिजिंग द् गैप। पीढ़ी के अंतर को कम करने के लिए आध्यात्मिकता का उपयोग करने एवं परिवार के सदस्यों को पादर्शी रिश्ते बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन एवं ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस रिट्रीट समेत 8 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक्ट ऑफ गुडनेस और वैल्यू फॉर सक्सेस विषय पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, साथ ही साथ टीनेजर्स के लिए सेल्फ इस्टीम समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई, जहां जनरल फिज़िश्यिन एवं मोटिवेशनल स्प्रीकर डॉ. रुप सिंह का बच्चों के साथ इंटरेक्टिव सत्र रहा।
दिल्ली तथा एन.सी.आर करीबन 750 से अधिक लोग.. इस रिट्रीट का हिस्सा बने जहां सभी आयु समूहों के लिए अलग-अलग कार्यशालाएं आयोजित की गईं, वहीं अभिभावकों के लिए आर्ट ऑफ पेरेंटिंग पर गिनिज़ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डॉ. अदिति सिंघल एवं गायनाकॉलोजिस्ट डॉ. मंजू गुप्ता से इंटरेक्टिव बीज़ प्राइवेट लिमिटेड की निदेशिका मोनिका गुप्ता ने कई सवाल पूछे।
इस दौरान कई पैनल सत्र भी अभिभावकों एवं बच्चों के लिए आयोजित हुआ, जिसके अंत में प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।