गणित के शिक्षकों के लिए ‘मैजिक ऑफ मैथ्स एण्ड मेडिटेशन‘ विषय पर गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें गणित को पढ़ाने और सीखने के लिए नवीन और रचनात्मक तकनीकों के उपयोग पर ज़ोद दिया गया, इस कार्यक्रम में लगभग 250 शिक्षकों ने भाग लिया, जिनको प्रारम्भ में प्रारम्भ में ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए जीवन में दुआओं को जोड़ने एवं नकारात्मकताओं को घटाने की बात कही। वहीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके फालगुनी ने बताया कि किस तरह हमारी सोच का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ता है।
कार्यशाला में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अदिति सिंघल एवं डॉ. सुधीर सिंघल ने मैथ्स को लोगों के जीवन से जोड़ते हुए सभी को दर्शाया कि किस तरह जीवन भी गणित की अवधारणाओं की तरह है।