ओम शांति रिट्रीट सेंटर में हुआ भव्य आयोजन
हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए संस्था के सदस्य
24 जून 2023, गुरुग्राम
ब्रह्माकुमारीज के गुरुग्राम, भोराकलां स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती का 58 वां स्मृति दिवस बड़ी श्रद्धा और भावना के साथ मनाया गया। मां जगदम्बा सरस्वती जिन्हें ओम राधे के नाम से भी जाना जाता था। दिव्य गुणों, श्रेष्ठ आचरण एवं मातृत्व स्नेह के कारण सभी उन्हें प्यार से मां कहते थे। ओम राधे ने मात्र 17 वर्ष की आयु में अपना सम्पूर्ण जीवन ईश्वरीय मार्ग में समर्पित कर दिया। विश्व की सर्व आत्माओं के प्रति ममता और करुणा की भावना से पूर्ण मां जगदम्बा ब्रह्माकुमारीज संस्था की प्रथम प्रशासिका बनी