पंजाब में ब्रह्माकुमारीज़ ढ़कोली सेवाकेन्द्र द्वारा ज़ीरकपुर के केन्द्रीय विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन हुआ। जहां ढकोली की प्रभारी बीके हरविंदर ने बच्चों को पर्यावरण का महत्सव समझाया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या बीके दीपिका संधु समेत शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा। प्रत्येक वर्ष केन्द्रीय विद्यालय द्वारा मनाए जाने वाले वन महोत्सव का आयोजन इस बार स्कूल के बोटैनिकल गार्डन में हुआ, जहां ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा स्कूल को पौधे भेंट किए गए, साथ ही बच्चों को राजयोग ध्यान द्वारा पर्यावरण की शुद्धता को बनाए रखने की युक्ति बताई गई।