दिल्ली के मंडावली में युवाओं के रिट्रीट का आयोजन किया गया I जिसमें दिल्ली ज़ोन के 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया Iरिट्रीट के दौरान वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बी.के. जगरूप ने युवाओं को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया I
मंडावली सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. सुनिता के मार्गदर्शन में आयोजित इस रिट्रीट में कई प्रतियोगितायें करायी गयी जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया I जिन्हें युवा प्रभाग की क्षेत्रिय संयोजिका बी.के. अनसुईया ने आध्यात्मिक जीवन में उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई,वहीं प्रतिभागियों ने आध्यात्मिक जीवन में अनुभव सभी के साथ साझा किये।
अंत मे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसका सभी ने लाभ लिया।