Workshop organised on the occasion of Engineers Day

मेडिटेशन एक ऐसा सिस्टम है जिससे हम सेल्फ मैनेज हो सकते हैं ये उक्त विचार पानीपत ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारतभूषण के हैं जो उन्होंने ज्ञान मानसरोवर में इन्हैंसिग एफिशियंसी थ्रू मेडिटेशन विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त की।
इंजीनियर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ थर्मल पावर स्टेशन पानीपत के सीनियर इंजीनियर अशोक सिंगला, आईएसआरपीएल के जनरल मैनेजर मोहम्मद साजद आलम, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरला, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता और बीके भारतभूष्ण ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान बीके सरला ने इंजीनियर्स दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वयं को जानकर जीवन की सच्ची खुशी हासिल करने का आहवान किया वहीं बीके सुनीता ने हर परिस्थिति में परमात्मा से बुद्धि द्वारा कनेक्शन जोड़ने की बात कही।
अंत में सभी इंजीनियर्स को ईश्वरीय सौगात भेंटकर भविष्य में सदा उन्नति करते रहने की शुभकामनाएं दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *