उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के गंगोह में तनाव मुक्त सकारात्मक जीवन शैली विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया……जिसमें नारायण इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल सैनी, माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान, राजयोग शिक्षिका बीके प्रीति एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
स्थानीय सेवाकेंद्र एवं हिंदु सभा सराय शिव मंदिर में हुई इस कार्यशाला में बीके भगवान ने खुशनुमा जीवन जीने की विधियां बताईं एवं मनोबल व आत्मबल का महत्व बताते हुये कहा कि यदि हम सुबह उठते ही परमात्मा शिव को याद कर सकें तो पहाड़ जैसी परिस्थितियों का हमारे उपर प्रभाव नहीं पड़ेगा