उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बेहट स्थित सेवाकेंद्र द्वारा नेहरू शांति विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया……..जिसमें माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने विद्यार्थियों को जीवन में नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों द्वारा व्यक्तित्व विकास करने पर ज़ोर दिया…………..साथ ही बच्चों ने कार्यशाला के दौरान सीखी बातों को सभी के साथ साझा किया।
इस दौरान बेहट उपसेवाकेंद्र प्रभारी बीके रजनी, राजयोग शिक्षिका बीके रितु, बीके महेश, कॉलेज के प्राचार्य शिव प्रकाश कुसी भी मुख्य रूप से मौजूद थे।