इलाहबाद के कीटगंज में टीम स्प्रिट, पॉजिटिव थिंकिंग, स्ट्रेस मेनेजमेंट एंड ओवरकमिंग एंगर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डी.आर.एम. संजय कुमार पंकज, सीनीयर डी.एस.टी. नीरज यादव मुम्बई से आयी बीके दिव्यप्रभा, बीके कुंती, बीके राकेश, धार्मिक प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके मनोरमा एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
यायतायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में बीके दिव्यप्रभा ने तनाव को कम करने की विधिया बताई साथ ही कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिये समझ के साथ – साथ शक्ति की भी जरूरत होती है वहीं बीके कुंती ने जीवन में दृढ़ संकल्प का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में बीके मनोरमा ने संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं की संक्षिप्त जानकारी दी और अंत में अधिकारियों ने ब्रहमाकुमारीज द्वारा की जाने वाली सेवाओं की सराहना की।