Vasundhara, Gaziabad, Uttar Pradesh

गाज़ियाबाद के वसुंधरा गीता पाठशाला द्वारा साहिबाबाद के टाइम्स ऑफ इंडिया में ओवरकमिंग इगो एण्ड बिल्डिंग एंटरपर्सोनल रिलेशनशिप्स विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ओम शांति रिट्रीट सेंटर स आई राजयोग शिक्षिका बीके सुनैना, गीतापाठशाला से बीके गीता और बीके अमित उपस्थित रहे तथा रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए मिथ्या और अभिमान से उपर उठने की बात कही।

इंद्रापुरम के जयपूरिया स्कूल ऑफ बिज़नेस में राजयोग शिक्षिका बीके सुनैना ने एक्ट ऑफ गुडनेस विषय पर सेशन कराया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. एसके महापात्रा ने आज के समय में सभी विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता से जुड़ने की आवश्यकता बताई। तथा बीके सदस्यों ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहने का अनुरोध किया।

वहीं सिल्वर स्पून होटल में बीके सुनैना ने एकाग्रता की शक्ति बढ़ाने के लिए कलात्मक मेडिटेशन का अभ्यास कराया।

वैशाली के गौर गंगा सोसायटी में आरडब्ल्यूए के मेंबर्स के लिए हारमनी इन रिलेशंस विषय पर आयोजित सेशन में बीके सदस्यों ने प्रकाश डाला।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *