एक तरफ ब्रह्माकुमारी संस्थान जहां कर्मवीरों को उनकी अथक सेवाओं के लिए सम्मानित कर रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर यूपी में वाराणसी के बीके विपिन को समाचार यूपी 24 की तरफ से कोरोना योद्धा के नाम से विभूषित किया गया और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया आपको बता दें कि बीके विपीन सारनाथ सेवाकेंद्र के राजयोगी भाई हैं जो समय प्रति समय सेवाकेंद्र द्वारा लोगों के लिए की जा रही मदद की पूरी जानकारी समाचार 24 को देते रहे हैं।