खबर वाराणसी सारनाथ की है जहां ब्रह्माकुमारीज के ग्लोबल लाइट हाउस पहुंचकर 39 जी.टी.सी के जवानों ने जीवन मूल्य आध्यात्मिक कला मंदिर का अवलोकन करने के साथ राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया.. इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कुमार चौहान के नेतृत्व में करीबन 60 मिलिट्री के जवानों को पूर्वी यूपी की क्षेत्रीय निदेशिका बीके सुरेन्द्र समेत बीके बहनों द्वारा राजयोग का प्रशिक्षण दिया गया।
अवलोकन के दौरान बीके दीपेन्द्र और बीके विपिन ने जीवन को सकारात्मक एवं संतुलित बनाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान का होना जरुरी बताया तो वही जवानों ने मानसिक रूप से सशक्त एवं खुशनुमाः जीवन जीने की कला का विशेष अनुभव किया।