उत्तराखंड के रानीखेत में माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान के पहुंचने पर आर्मी पब्लिक स्कूल में ‘शिक्षा में नैतिक मूल्यों के महत्व’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें बीके भगवान ने बताया कि स्कूली शिक्षा के साथ हमें नैतिक मूल्य सीखने बहुत जरूरी है, क्योंकि स्कूली परिक्षा में तो आप पास हो जायेंगे लेकिन समाज की परिक्षा में फेल हो जाऐंगे
इस दौरान प्राचार्य कमलेश जोशी, शिक्षक स्टाँफ आौर सभी विद्यार्थी मौजूद थे।
इसी क्रम में गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में भी बीके भगवान ने नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया कार्यशाला में स्कूल की डायरेक्टर रमादेवी महरा ने बीके भगवान की भगवान की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी एक एक बात नोट करने वाली थी
स्कूलों के बाद बद्री व्हिव में स्थानीय लोगो को बीके भगवान ने तनाव मुक्त रहने के लिए कई युक्तियां बताई