उत्तराखंड में लोहाघाट के चम्पावत स्थित आई.टी.बी.पी कैंप में अधिकारियों व जवानों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीके रोहिताश ने तनाव से मुक्त होने की विधी बताते हुये कहा कि किसी भी बात के प्रति हमारा नकारात्मक दृष्टिकोण एवं व्यर्थ विचार ही तनाव के मुख्य कारण है यदि हम ईश्वरीय ज्ञान का चिंतन कर इसे अपने जीवन में धारण कर लें तो खुशनुमा जीवन का अनुभव किया जा सकता है, वहीं बीके राजश्री ने आत्म ज्ञान एवं परमात्म ज्ञान से अवगत कराया।