यूपी की हरदोई में माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान के पहुंचने पर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में नैतिक शिक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. बीके भगवान ने छात्राओं को संबोधित करते हुआ कहा शिक्षा का मूल उद्देश्य अपने अंदर की शक्तियों और गुणों का विकास करना है, नैतिक मूल्यों की धारणा से व्यक्ति के सदगुण आते हैं और व्यक्ति महान बन जाता है इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रोशनी ने कहा कि भौतिक शिक्षा से भौतिकता की प्राप्ति होती है, लेकिन नैतिक गुणों से चरित्र का निर्माण होता है।
इसी क्रम में जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में बीके भगवान ने कैदियों से बातचीत करते हुए कहाकि आप कारागार को सुधार गृह समझइए और बदला लेने के बजाय स्वयं को बदलो क्योंकि बदला लेने से समस्याएं बदलती हैं, वहीं जेलर मृत्युंजय पांडे ने सभी कैदियों से बीके भगवान की बातों को अमल में लाने की अपील की।