Uttar Pradesh

मीडिया एक दोधारी अस्त्र है जहां एक तरफ वह लोगों के विचारों को नया रूप देता है वहीं दूसरी ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए सनसनीखेज मुद्दे बनाना इसका चरित्र है। एक समाज में मीडिया की अहम भूमिका होती है लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ने वाले भ्रष्टाचार, अत्याचार और नाकारात्मक वातावरण में मीडियाकर्मी भी तनाव के शिकार होते जा रहे हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास किया गया आगरा के शास्त्रीपुरम सेवाकेंद्र पर, जहां स्ट्रेस मैनेजमेंट एण्ड स्ट्रेस फ्री लाईफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मीडियाकर्मियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु, बीके नंदिनी ने सकारात्मक चिंतन की शक्ति को बढ़ाने तथा राजयोग द्वारा आंतरिक गुणों का विकास करने की बेहतरीन सलाह दी। इसके साथ ही शुभकामना के साथ विशिष्ट मीडियाकर्मियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।