इंटिग्रेटिंग स्प्रिचुअलिटी इन साइंटिफिक रिसर्च पर सेमिनार और मेडिटेशन रिट्रीट का आयोजन लखनउ में इंदिरा नगर के आई सी सी एम आर टी ऑडिटोरियम में किया गया। स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस रिट्रीट का लखनउ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एस पी सिंह, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बलराज चौहान, आई सी सी एम आर टी के डायरेक्टर राजीव यादव, ब्रह्माकुमारीज में सोशल विंग की जोनल कॉर्डिनेटर बीके माधुरी, स्पार्क विंग की ज़ोन कॉअर्डिनेटर बीके सरोज, फैकल्टी बीके एकता और मोटीवेशनल स्पीकर बीके डॉ. अदिती सिंघल ने कैंडल लाइटिंग कर इसका उद्घाटन किया।
संगोष्ठी में सभा को संबांधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था पूरे विश्व में हरेक वर्ग के लोगों की सेवा कर रही है जो अत्यंत ही सराहनीय है। वहीं बीके सदस्यों ने जीवन में श्रेष्ठ प्राप्ति के लिए सकारात्मक विचारों की जरूरत बताई।