कानपुर में कल्यानपुर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली से जीबी पंत हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता थे। उन्होंने ने कहाकि अगर हम चाहते हैं कि हमारे क्लीनिक और घर में शांति का माहौल हो तो उसके लिए हमें अपने मन में शांति को धारण करना पड़ेगा।
नेगी गेस्ट हाउस में आयोजित इस कार्यशाला में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पीके जैन, कल्याणपुर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उमा, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश, अवधपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यशाला के अंत में डॉ. पीके जैन ने डॉ. मोहित गुप्ता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।