Uttar Pradesh

यूपी के अलीगढ़ शहर को स्मार्ट सिटी चुने जाने पर नगर निगम के जवाहर हॉल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किय गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के सत्यधाम गीता पाठशाला के बीके सत्यप्रकाश और बीके कमलेश को भी मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था बीके सत्यप्रकाश ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्लान में मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर के लिए भी स्थान का ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि अलिगढ़ निवासियों में दैवी गुणों का विकास हो और श्रेष्ठ चरित्रवान बन सके।
यह कार्यक्रम मंडलाआयुक्त अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित था जिसमें उन्होंने संस्था द्वारा दी गयी सलाह को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लोगो में बिना सदगुणों के आए यह सही मायने में स्मार्ट सिटी नहीं कहलायेगी वहीं विधायक संजीव राजा, महापौर मोहम्मद फुरकान ने भी इस दिशा में उचित कदम बढ़ाने का समर्थन किया।