Uttar Pradesh

नशा और व्यसन समाज में खासकर युवाओं को तेजी से अपने गिरफत में लेता जा रहा है। नशे से मुक्ति के लिए यूपी के कुशीनगर में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के स्थानीय सेवाकेन्द्र द्वारा व्यसन मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया था देखिए इस पर हमारी संवाददाता बीके तुलसी की रिपोर्ट
खुशी नगर को व्यसन मुक्त बनाने की लिए यह अभियान 31 मई से आरम्भ किया गया था जो सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा की अगुवाई में गांव गांव जाकर सभी गांव वालों को यह संदेश दिया कि व्यसन व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक और समाजिक रूप से सिर्फ तकलीफ ही देता है इसलिए व्यसन का त्याग करें साथ ही उन्हें राजयोग की मूलभूत जानकारी देते हुए, उसका अभ्यास भी कराया इसके पश्चात अभियान पहुंचा पडरौना जहां महिला थाना अध्यक्ष विभा पाण्डेय ने अभियान का स्वागत किया और अभियान की सफलता के लिए शुभकामने देते हुए कहा कि ईश्वरीय नशे से सभी नशे का समाप्त किया जा सकता है, इसलिए सभी सेवाकेंद्र जाए और राजयोग का प्रशिक्षण ले साथ ही एसपी अशोक कुमार पाण्डेय ने बीके मीरा को प्रस्सती पत्र भेंटकर सम्मानित किया अंत में आगे की सेवाओं के लिए हरि झण्डी दिखाकर रवानगी दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *