उत्तर प्रदेश में बस्ती के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा हुडंई के साकेत आटो सर्विस सेंटर में सकारात्मक विचारो द्वारा तनाव मुक्ति विषय पर आयोजित कार्यक्रम में माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बताया कि हम समस्यों के कारण को ढूंढने लगते इसलिए तनाव होने लगता है, इसलिए हमें सकारात्मक चितंन कनतें समाधान ढूंढना चाहिए. साथ ही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने भी तनाव मुक्ति के उपाय बताएं।
वहीं डॉन बास्को स्कूल में विद्यार्थीयों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए बीके भगवान ने कहा कि असली शिक्षा वहीं जो विद्यार्थी को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए और सभी बंधनो से मुक्त करें।