पुणे के बाद अब यूपी की ओर चलते हैं जहां गाज़ियाबाद के वसुंधरा गीतापाठशाला द्वारा 3 दिवसीय कैंप लगा था जिसका शुभारंभ बीके रंजना और वार्ड नं. 36 के पार्षद अरविंद चौधरी ने दीप जलाकर किया गया इस कैंप में 86 बच्चों ने भाग लिया जिन्हें बीके गुंजन ने राजयोग का जीवन में महत्व व योगदान के बारें में बताया तो बीके अंजलि ने जीवन में मोरल वैल्यूज़ के महत्व पर प्रकाश डाला इसके अतिरिक्त बच्चों ने व्यायाम, नृत्य व चित्रकारी में भी बड़-चड़ कर हिस्सा लिया इस पूरे कैंप का संचालन ओआरसी से आयी राजयोग शिक्षिका बीके ईशू ने किया था।