इसी क्रम में गोंडा के जिला जेल में कैदियों को कर्मो की गुह्य गति पर प्रकाश डालते बीके भगवान ने बताया कि यह जेल आप के लिए सुधारग्रह है इसलिए आप चिंतन करिये कि आप की गलती क्या थी जिसकी वजह से आप यहां आये हैं और उसका सुधार करें. सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दिव्या ने भी तनाव मुक्ति के उपाय बतायें.
वहीं बलरामपुर के नवोदय विद्यालय में भी नैतिक मूल्यों के महत्व से सभी बच्चों को अवगत कराया।