ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान न केवल आध्यात्मिक ज्ञान देकर लोगों का जीवन मूल्यवान बनाने का कार्य कर रहा है बल्कि कई गतिविधियों में भाग लेकर शासन और प्रशासन का सहयोगी है, सहयोग की इसी कढ़ी में आपको दिखाते हैं उत्तरप्रदेश के हाथरस की कुछ झलकियां जहां आनंदपुरी कालोनी सेवाकेंद्र के बीके सदस्यों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अनेक लोगों को पर्चे बांटकर यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर यातायात प्रभारी शौर्य कुमार ने संस्थान के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की तरह अन्य संस्थाओं का भी सहयोग मिले व सभी लोग यातायात नियमों का पालन करने लगे तो न केवल पुलिसकर्मियों ने बल्कि वाहनों चालकों को भी तनाव से मुक्ति मिलेगी।