इसी क्रम में हाथरस के त्रिवेणी धाम नामक स्थान पर 29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक हरिशंकर माहौर, ब्रह्माकुमारीज़ से आमंत्रित आनंदपुरी कालोनी सेवाकेंद्र से बीके दिनेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रजेश राठौर, ट्रेफिक इंचार्ज शौर्य कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी महेश कुमार शर्मा एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत टैम्पो और रिक्शा चालक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में हरिशंकर माहौर ने कहा कि हर चालक, परिचालक को यह मानकर चलना चाहिये कि मैं जिनके भी बीच में जा रहा हूं वह भी किसी के माता- पिता, भाई – बहिन और बच्चे हैं इसलिये मुझे उनकी सुरक्षा करनी है, इस मौके पर बीके दिनेश ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग की जानकारी देते हुये कहा कि यहां पर लगभग बारह हजार ड्राइवर्स हैं जो कभी भी तम्बाकू या शराब का सेवन नहीं करते हैं।