उत्तरप्रदेश के वाराणसी में सारनाथ सेवाकेंद्र द्वारा राजयोग मेडिटेशन का महत्व एवं मोटीवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल से आए बीके रमण नेपाली, क्षेत्रीय कार्यालय से मीडिया प्रभारी बीके विपिन, राजयोग शिक्षिका बीके तापोशी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
एस.पी. यादव के मेडीकल कालेज में बी.ए.एम.एस. के विद्यार्थियों के लिए आयोजित आयोजित इस कार्यक्रम में बीके रमण नेपाली ने कहा कि सेल्फ रियलाईजे़शन से हमारी आंतरिक शक्तियों का विकास होता है, जिससे हम जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, कार्यक्रम में बीके विपिन एवं बीके तापोशी ने भी कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिये हमें सकारात्मकता को साथ लेकर चलना चाहिए, अंत में बीके सदस्यों ने कालेज के पदाधिकारियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सेवाकेंद्र पर राजयोग सीखने के लिए आमंत्रित किया।