जीवन का चक्र एक यात्रा भी है जिसमें अनेक लोग मिलते हैं। जो अच्छे होते हैं उन्हें लोग याद करते हैं और जिनका आचार विचार और व्यवहार ठीक नहीं होता उन्हें लोग भूलना चाहते हैं। कुछ इसी प्रकार की अभिव्यक्ति हो रही थी उ.प्र में अलीगढ़ रोड के हाथरस सेवाकेंद्र पर जहां पर पूर्व जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह की विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन उनके उज्ज्वल भविष्य की सदा कामना करता रहेगा। साथ ही सभी सदस्यों ने पूर्व जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के सहृदय और मिलनसारपूर्ण व्यवहार की मुक्त कंठ से सराहना की। अंत में बीके शांता व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।