गाजियाबाद के वसुंधरा में स्थानीय गीता पाठशाला द्वारा सिल्वर स्पून होटल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सतीश, बीके राजेश ने एन.सी.ई.आर.टी के चीफ को-आर्डिनेटर हुकुम सिंह, धर्मगरू सतनाम सिंह समेत अनेक सदस्यों को पवित्र बंधन बांधा।
इस मौके पर ओआरसी से आयी राजयोग शिक्षिका बीके ईशू ने राजयोग व पवित्रता का महत्व बताते हुए इसे धारण करने की सलाह दी।