Two Day training programme in I.O.C.L. of Mathura Refinery

सभी दुखों से मुक्त होने की एक ही दवाई है और वह है परमात्मा की यादइसलिए सारे दिन में थोड़ा समय भगवान को याद करने के लिए जरूर निकालना चाहिए और यही संदेश मथुरा रिफाइनरी के आई..सी.एल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों ने देने का प्रयास किया सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा सीआईएसएफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कमांडर शिव सिंह ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकते हैं…. वहीं बीके सारिका ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिएचेकिंग के साथ साथ चेंज करने की भी आवश्यकता है।

इस अवसर पर जगन्नाथपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुसुम ने इडीएल डब्ल्यू कोनगीर, डिप्टी कमांडेंट ऑफिसर प्रदीप कुमार को ईश्वरीय सौगात साहित्य भी भेंट कर राजयोग सिखने का आहवान किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *