सभी दुखों से मुक्त होने की एक ही दवाई है और वह है परमात्मा की याद… इसलिए सारे दिन में थोड़ा समय भगवान को याद करने के लिए जरूर निकालना चाहिए और यही संदेश मथुरा रिफाइनरी के आई.ओ.सी.एल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों ने देने का प्रयास किया सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा सीआईएसएफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कमांडर शिव सिंह ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकते हैं…. वहीं बीके सारिका ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए… चेकिंग के साथ साथ चेंज करने की भी आवश्यकता है।
इस अवसर पर जगन्नाथपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुसुम ने इडीएल डब्ल्यू कोनगीर, डिप्टी कमांडेंट ऑफिसर प्रदीप कुमार को ईश्वरीय सौगात व साहित्य भी भेंट कर राजयोग सिखने का आहवान किया।