आज दुनिया में बहुत सारी चीजें सेट है लेकिन माइंड अपसेट है ये बात माउंट आबू से आए माइंड एण्ड मेमोरी ट्रेनर बीके शक्तिराज ने खुशियों का बिग बाजार नामक कायक्रम के दौरान कही। यह कार्यक्रम दिल्ली के त्रिनगर सेवाकेंद्र द्वारा महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में दो दिनों के लिए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, महापौर प्रीति अग्रवाल, सैनी सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमेर सिंह सैनी, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, बीजेपी प्रवक्ता अशोकल देवरहा, माइंड एण्ड मेमारी ट्रेनर बीके शक्तिराज, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता समेत कई विशिष्ट लोगों ने दीप जलाकर किया।
इस कार्यक्रम के दौरान बीके शक्तिराज ने नकारात्मक व सकारात्मक विचारें का हमारे अवचेतन मन पर क्या असर पड़ता है इसकी जानकारी दी। साथ ही बीच बीच में शक्तिशाली संकल्पों द्वारा योगाभ्यास कराया। कॉमेंटी साथ ही अन्य सदस्यें ने कहा कि हमें ये अभ्यास करना है कि भगवान सदा मेरे साथ है तो स्वतः ही हर क्षेत्र में सफलता की अनुभूति होगी।