हरियाणा के तोशाम में आरोग्य भारती.. भिवानी विभाग, स्थानीय सेवाकेन्द्र एवं संस्था के चिकित्सा प्रभाग द्वारा कार्यक्रम रखा गया, जिसमें आरोग्य भारती से डॉ. मदन मानव, चिकित्सा प्रभाग के क्षेत्रीय संयोजक बीके डॉ. राम प्रकाश, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू तथा चण्डीगढ़ से आई बीके कंचन विशेष तौर पर मौजूद रही। इस दौरान वक्ताओं ने परिवार और मधुमेह विषय पर विचार साझा किए, वहीं अंत बीके मंजू ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।