पंजाब के तपा में मेरा भारत स्वर्णिम भारत आध्यात्मिक बस प्रदर्शनी अभियान के पहुंचने पर अग्रवाल धर्मशाला में कार्यक्रम रखा गया, जहां अतिथि के तौर पर आए बरनाला के ए.डी.सी प्रवीन कुमार, तपा स्थित मार्कफेड के मैनेजर जगन्नाथ शर्मा, संस्था के युवा प्रभाग के संयोजक बीके अरुण, बठिंडा सर्किल प्रभारी बीके कैलाश, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उषा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
परमात्म शक्ति द्वारा स्वर्णिम युग की पुनर्स्थापना थीम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के ज़रिए युवाओं में नैतिक उत्थान पर बल दिया गया।