हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, राजस्थान के जयपुर सबज़ोन प्रभारी बीके सुषमा, वैशाली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला के पहुंचने पर सहज राजयोग द्वारा तनाव मुक्त जीवन विषय पर कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया,……जिसमें बीके उषा ने कहा कि वर्तमान समय मनोबल कम होने की वजह से व्यक्ति जल्द परिस्थिति और व्यक्ति के प्रभाव में आकर तनावग्रस्त हो जाता है…….और ऐसे में व्यक्ति को मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिदिन आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग का अभ्यास करने की आवश्यकता है।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार मेहता, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा समेत सेवाकेंद्र से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे।