हरियाणा.. सोनीपत के मुरथल स्थित विश्व कल्याण सरोवर में सोनीपत के डी.सी. डॉ. अंशज सिंह ने उपस्थित होकर परिसर में पौधारोपण किया एवं मेडिटेशन कक्ष में भी कुछ क्षण व्यतीत किए। मौके पर केन्द्र संचालक बीके सतीश, बीके राकेश समेत अन्य कई सदस्यों ने भी 400 से अधिक वृक्ष लगाए।