स्वयं से, परिवार से, प्रकृति से और भगवान से प्रेम का संदेश देने के उद्देश्य से ब्रहाकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के तहत फरवरी मास की थीम के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सोलन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर निगम के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र की कॉर्डिनेटर ईरा प्रभात, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुषमा, और बीके बबीता ने अपने विचार रखते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया।