संस्था के युवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान मेरा भारत स्वर्णिम भारत के हरियाणा के सिरसा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ, इस उपलक्ष्य में आनन्द सरोवर भवन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सिरसा की नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची, इस मौके पर युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चंद्रिका, सिरसा के डिप्टी कमीश्नर अशोक गर्ग, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राकेश वधवा, युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला तथा स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके बिंदु की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने युवाओं के लिए किए जा रहे ऐसे प्रयासों की सराहना की, वहीं प्रभाग के वरिष्ठ सदस्यों ने अभियान का उद्देश्य बताया। अभियान के अन्तर्गत ज़िला कारागार में भी विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ज़िला एवं सत्र न्यायधीश आर.एन भारती, चीफ ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट डॉ. सविता कुमारी, बीके बिंदु समेत अन्य कई अधिकारी उपस्थित की उपस्थिति में कैदियों को नशामुक्त जीवनशैली का संदेश दिया गया।
इस दौरान बाल कलाकारों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटिका की भी प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में सेक्टर-20 में हुड्डा कॉलोनी के मॉडल पार्क समेत कई स्कूलों एवं कॉलेजों में कार्यक्रम रखे गए.. जहां अभियान यात्रियों ने युवाओं को जीवन को नशामुक्त बनाने के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यनिश्ठ जीवन के महत्व की भी जानकारी दी। इन कार्यक्रमों के चलते राजयोग मेडिटेशन के फायदों से अवगत कराया।