हरियाणा के सिरसा स्थित शांति सरोवर के नए निर्माणाधीन भवन आनन्द सरोवर में ‘आनन्दमय जीवन के सूत्र‘ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर मुख्यालय माउंट आबू से आई ज्ञान अमृत पत्रिका की सहसंपादिका बीके उर्मिला ने अपना मुख्य व्यक्तवय दिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिरसा की चीफ ज्युडिशिअल मैजिस्टरेट डॉ. सविता कुमारी एवं डिप्टी एक्साइज और टैक्सेशन कमीशनर सत्यबाला ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का आगाज़ कुमारी चाहत के स्वागत नृत्य से हुआ तो वही कार्यक्रम के पश्च्यात शांति सरोवर पर भी विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें शहर में गणमान्य लोगों को बीके उर्मिला ने सम्बोधित किया।