दिल्ली के शालीमार गार्डन में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि भौतिक शिक्षा से भौतिकता की प्राप्ति होती है और नैतिक शिक्षा से चरित्र निर्माण होता है, साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है असत्य से सत्य की ओर जाना।
स्थानीय स्कूल में हुई इस कार्यशाला का लाभ प्रिंसपल यशवंत सिंह, स्कूल स्टाफ के सदस्य एवं अनेक विद्यार्थियों ने लिया और कार्यशाला में हुए अनुभव भी साझा किये।